Delhi Capitals: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन हो चूका है, सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी एक मजबूत टीम बनानी शुरू कर दी है. इसी बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के लिए भी मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था, इस दौरान कई टीमें ऐसी थीं, जिन्होंने मेगा ऑक्शन के दौरान अपना कप्तान बदल दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले अपने कप्तान को रिलीज कर दिया, जो अब लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने एक नए कप्तान पर भरोसा दिखाया है.
पार्थ जिंदल ने मेगा ऑक्शन के दौरान ही कर दी थी पुष्टि
महिला प्रीमियर लीग 2026 के बाद ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मालिक पार्थ जिंदल ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो भारतीय हो और टीम का नेतृत्व अच्छे से कर सके. दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने कप्तान मेग लेनिंग को रिलीज कर दिया था.
इसके बाद ये माना जाने लगा था कि जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है, जब इस बारे में पार्थ जिंदल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हमें एक भारतीय कप्तान ही चाहिए.”
अब दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है और जेमिमा रोड्रिग्स को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
Delhi Capitals के नए कप्तान का कैसा है WPL में प्रदर्शन
जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, इस खिलाड़ी ने भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले ही जीत दिला दिया था और भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 300 से अधिक रनों का पीछा करके फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
जेमिमा रोड्रिग्स के महिला प्रीमियर लीग में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 28.16 के औसत और 139.66 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 507 रनों का है, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान के नाम इस टूर्नामेंट में 3 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.
