Posted inक्रिकेट, न्यूज

ना कोच ना कप्तान, दीप्ती शर्मा ने इन 2 शख्स को दिया अपनी जीत का श्रेय, बल्ले से 58 रन और गेंद से झटके 5 विकेट

ना कोच ना कप्तान, दीप्ती शर्मा ने इन 2 शख्स को दिया अपनी जीत का श्रेय, बल्ले से 58 रन और गेंद से झटके 5 विकेट
ना कोच ना कप्तान, दीप्ती शर्मा ने इन 2 शख्स को दिया अपनी जीत का श्रेय, बल्ले से 58 रन और गेंद से झटके 5 विकेट

आईसीसी वनडे विश्वकप 2025 में दुनिया को एक नया चैंपियन मिला. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ़्रीकी टीम को भारतीय गेंदबाजो ने 45 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया और भारत को 52 रन से जीत मिली. 25 साल के इतिहास में भारत ने इससे पहले 2 बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी.

इस बार भारतीय टीम ने इतिहास रचा और विश्वकप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी. आईसीसी विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को प्लेयर ऑफ़ मैच चुना गया.

दीप्ती शर्मा ने प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के लिए इस लक्ष्य में हासिल करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है, उसमे फाइनल में दीप्ती ने 58 रन और गेंदबाजी में 5 विकेट भी झटका. इस प्रदर्शन के अनुसार उनको प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड दिया. और उन्होंने कहा कि,

“मैं सच कहूं तो यह सबकुछ मुझे एक सपने जैसा लग रहा है क्योंकि अभी हम इस भावना से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाए हैं. मुझे काफी अच्छा लगा कि मैं फाइनल मुकाबले में अपना अहम योगदान दे सकी. हमने लगातार ये कोशिश कि हर मैच से जो भी सीखेंगे उसे आगे लेकर जाएंगे और उसी के दम पर हम ऐसा करने में कामयाब हो पाए हैं. एक टीम के रूप में हम काफी खुश हैं। मेरी कोशिश हालात के अनुसार खेलने की होती है. एक ऑलराउंडर के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने से ज्यादा खुशी और क्या हो सकती है. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे और भी ज्यादा मैच होंगे. मैं बस यह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने मम्मी-पापा को समर्पित करना चाहती हूं”

ALSO READ:पहले किया भांगड़ा फिर छुए जय शाह के पैर और उसके बाद…. हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेते जीता करोड़ो लोगों का दिल

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...