Delhi Capitals Rishabh Pant IPL 2025
जैक फ्रेजर के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल, ऋषभ पंत से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बांग्लादेश तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को अपनी टीम में बाकी बचे हुए मैचों को लेकर शामिल किया गया है. उनको दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम में शामिल करते ही टीम में अलग बखेड़ा खड़ा हो गया है, जहां एक ओर उनको टीम में शामिल करने को लेकर सस्पेंस बना हुआ दूसरी ओर अगर वो बाकी बचे हुए मैचों में भाग लेते हैं तो वो ऋषभ पंत से भी ज्यादा पैसों के हकदार होंगे.

दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्ताफिजुर को टीम में किया शामिल

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की फ्रेंचाइजी ने जैक फ्रेजर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है. जैक को दिल्ली टीम ने 9 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. तो वहीं मुस्तफिजुर को 6 करोड़ में टीम में शामिल किया गया है.

ऐसे में ये भी सवाल उठता है कि 6 करोड़ के मुस्ताफिजुर 27 करोड़ के पंत से ज्यादा महंगे कैसे हो गए. अब अगर उनको मैच के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो ऐसे में पंत को प्रति मैच के 1 करोड़ 90 लाख रूपये मिल रहे हैं, तो वहीं लखनऊ के ग्रुप स्टेज के 3 ही मैच बचे हैं, तो ऐसे में अगर रहमान तीनों मैच खेलते हैं तो भी मैच के हिसाब से 2 करोड़ रूपये ले जाएंगे.

आईपीएल टीम से जुड़ेंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस

हालांकि अभी इस खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने को लेकर भी ससपेंस बना हुआ है, क्योंकि रहमान द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए यूएई रवाना होने की जानकारी दी थी. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें आईपीएल खेलने को लेकर अभी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है.

बता दें कि बांग्लादेश की टीम को 17 और 19 मई और 25 मई को पाकिस्तान के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और वो टीम का हिस्सा हैं.

Also Read: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नीरज चोपड़ा ने छोड़ा सेना में अपना मेजर का पद, जानिए क्या रही ऐसा करने की वजह