David Miller support New Zealand or INDIA
‘मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा…’ डेविड मिलर ने बताया चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में किस टीम को करेंगे सपोर्ट

David Miller: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 की 2 फाइनल टीमें फाइनल हो चुकी हैं. भारतीय टीम (Team India) ने जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है, अब इन दोनों टीमों का सामना रविवार 9 मार्च को दुबई में होगा.

इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) ने बताया है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में वो किस टीम को सपोर्ट करेंगे.

David Miller ने कहा वो इस टीम को करेंगे सपोर्ट

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब इस टीम के आलराउंडर खिलाड़ी डेविड मिलर ने बताया कि वो न्यूजीलैंड की टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आयेंगे. साउथ अफ्रीका के किलर मिलर ने कहा कि

 “मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा. मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा.”

डेविड मिलर अब सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारत और आईसीसी को इसका जिम्मेदार मानते हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम और आईसीसी की वजह से उनकी टीम को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ रहा है.

भारतीय टीम और आईसीसी पर लगाया ये आरोप

डेविड मिलर (David Miller) ने इस दौरान ये भी कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम को भारत और आईसीसी की वजह से दुबई के लिए ट्रेवल करना पड़ा. भारतीय टीम एक ही ग्राउंड पर लगातार खेल रही है और इसका उन लोगों को फायदा हो रहा है. वहीं डेविड मिलर का ये भी मानना है कि उनकी टीम को ट्रवेल करने का नुकसान हुआ.

डेविड मिलर (David Miller) ने कहा कि

 “यह केवल एक 1 और 40 मिनट की उड़ान थी, लेकिन हमें ऐसा करना पड़ा. हम शाम 4 बजे दुबई पहुंचे और अगले दिन और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा, यह अच्छा नहीं है. ऐसा नहीं है कि हमने 5 घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास ठीक होने और स्वस्थ होने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन फिर भी यह सही नहीं था.”

ALSO READ: Chmapions Trophy फाइनल से बाहर होगा रोहित का सबसे धाकड़ गेंदबाज, चैंपियंस ट्रॉफी में पहले बार इस खिलाड़ी का खेलना पक्का