Daryl Mitchell: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम ने 3-0 से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने पहले टेस्ट मैच से ही भारत पर दबाव बनाना शुरू किया और अंत में तीनो टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड की इस जीत में पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई.
3-0 से सीरीज जीतने के बाद डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इसे लेकर बात किया और टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ ऐसा कहा जो 130 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया.
Daryl Mitchell ने भारत के लिए कही दिल जीतने वाली बात
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) हमेशा भारत के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं. तीसरा टेस्ट मैच जीतने में डेरिल मिचेल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही. डेरिल मिचेल ने इस टेस्ट मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया की तारीफ़ की. डेरिल मिचेल ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि
“ऐसे ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट मैच और सीरीज जीतना वाकई खास है. विश्व स्तरीय भारतीय टीम के खिलाफ बहुत खास. हम जानते थे कि सतह काफी टर्न हो रही है इसलिए हम गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे और गेंद को सही क्षेत्र में डालना चाहते थे. हम कीवियों का एक समूह हैं जो विश्व में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम जानते हैं कि भारत कितना अच्छा है. आज टीम पर बहुत गर्व है.”
Daryl Mitchell की पारी रही गेम चेंजर
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि विल यंग के 71 और डेरिल मिचेल के 82 रनों की बदौलत कीवी टीम ने भारत के सामने पहली पारी में 235 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और विल यंग के अर्धशतक एवं डेरिल मिचेल के 21 रनों की बदौलत 174 रन बनाए.
इसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही. पूरी टीम इंडिया मात्र 121 रनों पर आलआउट हो गई, जिसमे भारत की तरफ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने अकेले ही 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से 11 रन निकले.
इसके अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नही छु सका, भारतीय टीम ने पहली बार अपने घर में क्लीन स्वीप का सामना किया है.