Champions Trophy: पाकिस्तानी दिग्गज दानिश कनेरिया ने किये ऐलान, पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अब इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
Champions Trophy: पाकिस्तानी दिग्गज दानिश कनेरिया ने किये ऐलान, पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अब इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है. इस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने अपने 2 लीग मैच में जीत हासिल कर ली है. भारत ने पहले बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम को भारत ने हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया.

Champions Trophy सेमीफाइनल के लिए ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड का जगह पक्का हो चुका है. वही पाक के साथ ही बांग्लादेश भी बाहर हो चुकी है. अब भारत को न्यूजीलैंड के साथ एक लीग मैच खेलने है. इसी बीच 2 टीम बाहर होने के बाद अब दिग्गज भी भविष्यवाणी करना शुरू कर चुके है. इसी बीच पाक दिग्गज दानिश कनेरिया ने उन 2 टीम का नाम बताया है जो फाइनल खेल सकती है.

दानिश कनेरिया ने इन देश को बताया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनलिस्ट

Champions Trophy:2025 के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लीग मैच में बुरी तरह से हराया. पाकिस्तान भारत को कही से भी इस मैच में बेहतरीन नहीं दिखा. जिसके बाद पाक दिग्गज दानिश कनेरिया ने कहा कि,

“भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. पाकिस्तान को भविष्य में अच्छा क्रिकेट खेलना है, तो उन्हें अच्छे अनुभवी क्रिकेटर की जरूरत है. जैसे भारत के पास कुलदीप और रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर खिलाड़ी चाहिए. पाकिस्तान को एक ऐसा लीडर भी चाहिए, जिसके पास अनुभव हो और टीम का संतुलन ठीक से बनाए.”

वही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए 2 टीम चुने हुए कहा कि,  दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला होगा.

सेमीफाइनल में भारत का इस टीम से हो सकता है मुकाबला

भारतीय टीम के लिए इस Champions Trophy टूर्नामेंट का सफ़र अभी तक तो बेहतरीन रहा है. लेकिन भारत का अभी असली मुकाबल शुरू भी नहीं हुआ है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम कमजोर मानी जा रही थी. वही इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने अपने आप को सबसे मजबूत दांवेदार साबित किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है. इसलिए अभी भारत सामने असली चुनौती बाकी है. सेमीफाइनल में भारत अगर ग्रुप टॉप करती है तो ग्रुप बी के दूसरे टीम से भिड़ंत हो सकता है.

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी के बीच लगा बड़ा झटका, घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर, इस गेंदबाज की चमकी किस्मत मिला मौका