CSK, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आयोजन कुछ महीने में होना है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आयोजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी की वजह से चर्चा में है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) इस साल दिसम्बर में होना है, इसके पहले सभी टीमों को अपने कुछ खिलाड़ियों छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा और एक नई टीम बनाना होगा.
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम किन खिलाड़ियों को रिलीज करेगी और किन खिलाड़ियों को रखेगी.
महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा को रिलीज कर सकती है CSK
आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार पहले ये खबर आ रही थी कि 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी, लेकिन अब खबरों की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देगी और 2 खिलाड़ियों पर आरटीएम का प्रयोग किया जा सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अब आईपीएल में सिर्फ 1 या 2 साल ही और खेलेंगे ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उन्हें रिलीज करके कम कीमत में आरटीएम का प्रयोग करके अपने टीम में शामिल करना चाहेगी. उसके बाद हो सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के स्पोर्टिंग स्टाफ में बतौर कोच या मेंटोर नजर आयेंगे.
वहीं दूसरे बड़े खिलाड़ी रविंद्र जडेजा होंगे, क्योंकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन पिछले 3 सीजन में बेहद खराब रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच को छोड़ दें तो जडेजा ने कुछ खास नहीं किया है, कप्तानी में भी वो फ्लॉप रहे थे और कई बार महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके मतभेद की भी खबरें आईं थीं ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रिटेन खिलाड़ियों की बात करें तो टीम मैनेजमेंट अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा ड्वेन कॉनवे और दीपक चाहर के अलावा तुषार देशपांडे को रिटेन कर सकती है.
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग बाकी सभी 19 खिलाड़ियों को रिलीज कर उन्हें मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को अपने टीम में एक बार फिर शामिल करना चाहेगी.
आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से पहले रिलीज करने वाली है.
इन खिलाड़ियों को रिलीज करेगी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
शिवम दुबे, मोइन अली, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली