आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा करेगी। बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा से पहले कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया चुनी है। इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट मदन लाल का नाम भी शामिल हो गया है। मदन लाल की 15 सदस्यीय टीम की बेस्ट बात यह है कि उन्होंने टीम में ज्यादा ऑलराउंडर्स को जगह दी है। मदन लाल की 15 सदस्यीय टीम में शिखर धवन को भी जगह मिली है।

राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहते हैं मदन लाल

स्पोर्ट्स तक पर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा,

‘मैं उन खिलाड़ियों के साथ जाऊंगा जो मुझे राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन बनाने में मदद कर सकते हैं, जो टीम के किए जरूरी है। मेरी टीम में वे खिलाड़ी होंगे जो दोनों भूमिकाएं निभा सकते हैं। गेंदबाजों में मैं उन्हें टीम में शामिल करूंगा, जिन्होंने टीम के किए ज्यादा विकेट चटकाए हैं।’

मदन लाल ने इन्हें सौंपी ओपनिंग की जिम्मेदारी

मदन लाल ने ऑलराउंडर के लिस्ट में शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को रखा है। मदन लाल ने आगे कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल उनके दो सलामी बल्लेबाज होंगे। नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली उतरेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत को जगह दी है। मदन का मानना है कि पंत काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इनके अलावा उन्होंने हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव का भी नाम लिया है जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं।

कुछ ऐसी दिखती है मदन लाल की 15 सदस्यीय टीम इंडिया: 

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल