Placeholder canvas

ENG vs IND: कोरोना की वजह से अगर आज रद्द हुआ भारत और इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट तो जानिए किसे होगा फायदा और किसे नुकसान

by Trend Bihar Admin

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाला पांचवां और आखिरी मुकाबला अगर भारतीय सहायक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण रद्द किया जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस सीरीज को पांच मैचों के बजाए चार मैचों की माना जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रवक्ता ने कहा, डब्ल्यूटीसी की प्रतिस्पर्धा की शर्तों के तहत, कोविड को गैर-अनुपालन के रूप में पहचाना जाता है। इसका टीम के खेलने में सक्षम होने पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव होना चाहिए।

मैच रद्द हुआ तो क्या पड़ेगा WTC पर असर

jpg 3

उन्होंने कहा, मैच को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है, क्योंकि प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाते हैं और सिस्टम जीते गए अंकों के प्रतिशत पर आधारित होता है।

बुधवार को भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद पूरे भारतीय दल का गुरुवार सुबह टेस्ट किया गया जिसके नतीजे का इंतजार है।

टीम इंडिया का अभ्यास और प्री मैच कांफ्रेंस हुआ रद्द

jpg 4

भारतीय टीम ने मैच के एक दिन पहले अभ्यास सत्र रद्द कर दिया और प्री मैच कांफ्रेंस भी रद्द हो गई। परमार ने हाल ही में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे चोटिल खिलाड़ियों का इलाज किया था।

भारत मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इनके बिना ही चौथे टेस्ट में उतरा था।

भारत को होगा फायदा

jpg 3

अब तक खेले गये 4 मैचो में से भारतीय टीम ने 2 मैच जीतकर इस 5 मैचो की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है, जबकि इंग्लैंड की टीम अभी तक सिर्फ 1 टेस्ट मैच ही जीत सकी है, ऐसे में अगर ये मैच रद्द होता है, तो भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम करेगा, जबकि इंग्लैंड को अपने ही देश में भारत के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा।

Published on September 10, 2021 4:13 am

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00