Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत से टी20 विश्व कप 2026 छिनने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली 2023 वाली चाल, नॉकआउट में होगी कप्तान की एंट्री

Australia Cricket Team ICC T20 World Cup 2026
भारत से टी20 विश्व कप 2026 छिनने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली 2023 वाली चाल, नॉकआउट में होगी कप्तान की एंट्री
News on WhatsAppJoin Now

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पिछले बार भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में ख़िताब अपने नाम किया था. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस ख़िताब को अपने नाम करना चाहती है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक तगड़ी चाल चली है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को लीग मैचों से आराम देकर सीधे नॉकआउट मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है. हालांकि पैट कमिंस का नाम 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 जीतने के लिए बनाया मास्टरप्लान

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए जो प्लान बनाया था अब उसी प्लान को उन्होंने अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भारत को शिकस्त देने के लिए बनाया है. आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ट्रेविस हेड की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. आईसीसी विश्व कप 2023 में ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम बीच सीजन में लेकर आई थी और इसी खिलाड़ी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप फाइनल जीता था.

अब जब ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में उतरने वाली है, तो उन्होंने अपने कप्तान पैट कमिंस को बीच सीजन में लाने का फैसला किया है, आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करते नजर आने वाले हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को प्रोविजनल स्क्वाड में जगह दी है और कमर की चोट के हिसाब से उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा.

जोश हेजलवुड और पैट कमिंस दोनों हैं चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस दोनों हैं चोटिल, इसी चोट की वजह से जोश हेजलवुड अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एशेज में मौजूद नही थे, लेकिन वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए पूरी तरह से फिट होंगे. जोश हेजलवुड ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को खूब परेशान किया था, ऐसे में उनका टी20 विश्व कप 2026 के लिए उपलब्ध होना भारत के लिए अच्छी खबर नही है.

वहीं पैट कमिंस पर अंतिम फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जनवरी के अंत तक ले सकती है, क्योंकि सभी टीमों के पास जनवरी के अंत तक अपने टीम में बदलाव करने का ऑप्शन मौजूद है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के टीम में 3 चोटिल खिलाड़ियों को जगह दिया है.

T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रोविजनल स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

ALSO READ: मोहम्मद शमी को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज तो भड़का भारतीय खिलाड़ी, गंभीर-अगरकर को लगाई फटकार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...