virat kohli and rohit sharma bumrah Team India

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण थी, लेकिन टीम इंडिया अब इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है, भारतीय टीम ने 4 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीता था, जो जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था, इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली और इस दौरान भारत को 2 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी तो 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

साल 2024 का आज अंतिम दिन है. ऐसे में पुरे साल के आधार पर कई चीजों का चयन किया जा रहा है और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम का चुनाव किया है, जिसकी कप्तान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है.

भारत के 2 खिलाड़ियों को इस टीम में मिला मौका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिस टीम का चयन किया है उस टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथो में है, तो वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी थी. इसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा एक युवा खिलाड़ी शामिल है.

जसप्रीत बुमराह के अलावा इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है. जसप्रीत बुमराह ने इस पुरे साल अपनी गेंद से कहर बरपाया था, तो वहीं यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी खूब बोला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने रन बनाए हैं और 1 शतकीय पारी भी खेली है, ऐसे में उन्हें भी इस टीम में शामिल किया गया है.

इन खिलाड़ियों को भी मिली है जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई इस टीम में भारत के यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के बेन डकेट, जो रूट और हैरी ब्रूक को जगह दी गई है. वहीं इस टीम में न्यूज़ीलैंड से मैट हेनरी और रचिन रविंद्र को जगह मिली है, तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और एलेक्स कैरी को चुना गया है.

इस टीम में श्रीलंका की तरफ से कामिंदु मेंडिस और साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनका प्रदर्शन 2024 में सबसे बेहतर रहा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, मैट हेनरी, रचिन रविंद्र, जोश हेजलवुड, एलेक्स कैरी, कामिंदु मेंडिस और केशव महाराज.

ALSO READ:स्निकोमीटर चलाने वाली कंपनी के मालिक ने कहा नॉट आउट थे यशस्वी, ऑस्ट्रेलिया और अंपायर की मिलीभगत से दिया गया आउट?