Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम (Team India) एक तरफ जहां न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का सामना सौराष्ट्र की टीम से हुआ, जहां सौराष्ट्र के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की दिवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दोहरा शतक जड़कर टीम इंडिया में दावेदारी एक बार फिर पेश कर दी है.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले कुछ समय से घरेलू टूर्नामेंट और काउंटी क्रिकेट में रन बना रहे हैं, लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) अब शायद चेतेश्वर पुजारा से आगे बढ़ चुके हैं और उन्हें टीम इंडिया में अब मौका नही देना चाहते हैं, पुजारा के दोहरा शतक लगाने के बाद अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिलता है या नहीं?

Cheteshwar Pujara ने जड़ा दोहरा शतक मैच हुआ ड्रा

छत्तीसगढ़ और सौराष्ट्र के बीच खेले गये इस मैच में छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, छत्तीसगढ़ के लिए आयुष पांडे और अनुज तिवारी ने पारी की शुरुआत की, दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई, इसके बाद आयुष पांडे 52 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं 44 रनों के निजी स्कोर पर अनुज तिवारी ने अपना विकेट गंवाया.

इसके बाद संजीत देसाई ने 146 तो अमनदीप खरे ने 203 रनों की पारी खेली. इनके अलावा एकनाथ केरकर और शुभम अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. छत्तीसगढ़ के कप्तान अमनदीप खरे 203 रनों के निजी स्कोर पर नॉट आउट रहे और उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 578 रन बनाकर पारी की घोषणा की.

इसके बाद सौराष्ट्र के लिए हर्विक देसाई और चिराग जानी ने पारी की शुरुआत की, हर्विक कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. चिराग जानी ने 40 रनों की पारी खेली, तो वहीं शेल्डन जैक्सन ने 62 रन और अर्पित वासावडा ने 73 रनों की पारी खेली.

एक छोर से चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी जारी रखी और 383 गेंदों में 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 234 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा की इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने 8 विकेट के नुकसान पर 478 रन बनाया और ये मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

पिछले सीजन में भी दोहरा शतक बनाने के बावजूद नही मिली थी टीम इंडिया में जगह

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पिछले रणजी सीजन में भी झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था, इसके बावजूद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नही मिली थी. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर अब सिर्फ युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दे रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से बाहर निकल चुके हैं.

इन दोनों की जगह टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में मौका मिलता है या नहीं.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला था, उसके बाद ए उन्हें दोबारा मौका नही दिया गया था, इस मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

ALSO READ: IND vs AUS: ईशान किशन की वापसी, ऋतुराज कप्तान, अभिमन्यु उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐलान हुई 15 सदस्यीय इंडिया ए की टीम