Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Weather Reports, IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए 2 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) के टॉप पर कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का कब्जा है, तो वहीं नंबर 2 पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम है और ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.
नंबर 3 पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम है और उसका भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ (IPL 2024 Playoffs) में क्वालीफाई करने की पूरी उम्मीद है. अब बाकी बचे 1 स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच जंग देखने को मिल रही है. अब लीग मैचों का इन दोनों टीमों का अंतिम मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच है, जो 18 मई को खेला जायेगा.
इस मैच में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18.1 ओवर या फिर 18 रनों से हरा दिया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जायेगी. ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन बारिश इस मैच में दस्तक दे सकता है.
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो Chennai Super Kings को होगा फायदा?
आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18 मई को खेला जाएगा ऐसे में इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि ये मैच नॉकआउट मैच की तरह है, जो भी टीम ये मैच गंवाएगी उसका आईपीएल 2024 से बाहर होना तय है. हालांकि मैच से पहले मौसम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है.
दरअसल मौसम विभाग की मानें तो 18 मई को बेंगलुरु का मौसम बेहद ही खराब होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन 72 प्रतिशत बारिश की संभावना है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के समय भी मौसम विभाग ने ऐसी ही भविष्यवाणी की थी, लेकिन इस मैच में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन बेंगलुरु में आए दिन बारिश होती रहती है, ऐसे में अगर इस मैच के दिन बारिश हुआ तो ये मैच रद्द हो सकता है.
हालांकि अगर इस मैच में बारिश हुआ और मैच रद्द हुआ तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे. अगर ऐसा हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 15 अंको के साथ क्वालीफाई कर जाएगी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी, क्योंकि आरसीबी का रन रेट बेहद खराब है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अगर अपने दोनों मैच गंवा देती है, तो ही आरसीबी को प्लेऑफ में जगह मिलेगा, जोकि असंभव नजर आ रहा है.
कैसे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक कुल 32 बार आमने-सामने आ चुकी है. हालांकि हर बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आरसीबी पर भारी रहती है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 21 बार शिकस्त दी है, जबकि आरसीबी की टीम उन्हें सिर्फ 10 बार ही शिकस्त दे सकी है, जबकि दोनों के बीच अब तक 1 मैच रद्द हुआ है.