Posted inक्रिकेट, न्यूज

शादीशुदा एक्ट्रेस पर आया चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी का दिल, जल्द शादी करेगा धोनी का ये करीबी दोस्त

Chennai Super Kings PLAYERS MARRY TO SAMYUKTHA
शादीशुदा एक्ट्रेस पर आया चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी का दिल, जल्द शादी करेगा धोनी का ये करीबी दोस्त

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 5 साल तक खेलने वाला एक खिलाड़ी इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बना हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का ये खिलाड़ी एक शादीशुदा एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में था और अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि बिग बॉस 4 तमिल में हिस्सा लेने वाली संयुक्ता (Samyuktha Shanmuganathan) हैं.

संयुक्ता ने बिग बॉस में शानदार खेल दिखाया था और अपनी फैन फॉलोइंग में इजाफा किया है. बिग बॉस के बाद से संयुक्ता काफी चर्चा में थीं, लेकिन अब वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. अब चर्चा है कि संयुक्ता, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व स्टार खिलाड़ी और कमेंटेटर अनिरुद्ध श्रीकांत (Anirudha Srikkanth) से शादी कर सकती हैं.

संयुक्ता पहले से हैं शादीशुदा

साउथ की एक्ट्रेस संयुक्ता पहले एक बार शादी कर चुकी हैं, संयुक्ता ने पहली शादी कार्तिक से की थी. इस शादी से उनकी 1 बेटा भी है, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन तक नही चल सकी और दोनों अलग हो गए. संयुक्ता ने अपने डिवोर्स की खबर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. संयुक्ता ने 25 फरवरी को अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी.

 

इस तस्वीर के कैप्शन में संयुक्ता ने लिखा था कि “पोस्ट डिवोर्स ग्लो (तलाक के बाद की चमक), हाँ, 2025 में मैंने अपना पेपर वर्क कम्प्लीट कर लिया है और अब पहले से भी ज्यादा मजबूत हुई हूँ.”

संयुक्ता अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व स्टार खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्तों में से एक अनिरुद्ध श्रीकांत संग शादी रचाने वाली हैं. अभी हाल ही में दिवाली के मौके पर संयुक्ता ने अनिरुद्ध के साथ अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था कि “नई शुरुआत हमेशा रौशनी से होती है.” 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aniruda Srikkanth (@anirudasrikkanth)

 

5 साल तक Chennai Super Kings के लिए खेल चुके हैं अनिरुद्ध श्रीकांत

अनिरुद्ध श्रीकांत के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 23 मैच में 29.45 की औसत के साथ 1031 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक के अलावा 7 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, 66 लिस्ट A मैच में उन्होंने 33.81 की औसत के साथ 2063 रन बनाए हैं. वहीं घरेलू टी20 मैचों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 71 टी20 मैचों में 26.18 की औसत के साथ 1257 रन बनाए हैं.

अनिरुद्ध श्रीकांत ने 6 सालों तक आईपीएल खेला है, इस दौरान पहले 5 साल वो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा थे, तो वहीं 1 साल उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेला हुआ है. अनिरुद्ध श्रीकांत आईपीएल 2008 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं, तो वहीं आईपीएल 2014 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था.

आईपीएल में श्रीकांत के नाम 20 मैच में 17 की औसत के साथ 136 रन दर्ज हैं, वहीं 1 बार उन्होंने अर्द्धशतक भी जड़ा है. इसके बाद उन्हें कोई खरीददार नही मिला और उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया, वहीं उन्होंने तमिलनाडू के लिए अंतिम बार 2019 में क्रिकेट खेला था. अब वो बतौर कमेंटेटर नजर आते हैं.

ALSO READ: गौतम गंभीर के 4 पसंदीदा खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप 2026 से कटा पत्ता, विश्व कप के लिए पूरी तरह से बदली टीम इंडिया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...