CSK: जब से आईपीएल की शुरूआत हुई है, तभी से विदेशी खिलाड़ियों के लिए भारत घरेलू मैदान जैसा होता जा रहा है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के एक फैसले पर बड़ा सवाल उठ रहा है। टीम इंडिया को हराने के पीछे अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम का बड़ा रोल नजर आ रहा है। जिसके कारण ही फैंस भी अब बेहद हैरान हैं।
CSK ने दिया टीम इंडिया को धोखा
न्यूजीलैंड की टीम जब अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आने वाली थी, तो उसके कुछ समय पहले वो चेन्नई पंहुच गए। जहाँ पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें स्पिन विकेट पर अभ्यास कराने की पूरी तैयारी कराई। जिसके बाद तो रचिन रवींद्र एकदम लय में आ गए।
बैंगलोर टेस्ट मैच की पहली पारी में रचिन ने 134 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके कारण ही टीम इंडिया 8 विकेट से मुकाबला हार गई। जिसके बाद उन्होंने पुणे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 65 रन बना डाले।
इन 3 पारियों के बदौलत ही न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पहले 2 टेस्ट मैच में हारा दिया। खुद रचिन रवींद्र ने भी अपनी अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय Chennai Super Kings को दिया। उनका मानना था कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें सीरीज की बहुत अच्छी तैयारी कराई। जिसके कारण ही वो आसानी से भारतीय स्पिनरों के खिलाफ खेलते हुए नजर आए।
मिचेल सैंटनर और डेवॉन कॉन्वे को भी मिला तैयारी का मौका
रचिन रवींद्र के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले मिचेल सैंटनर और डेवॉन कॉन्वे ने भी टीम इंडिया को हराने में अहम भूमिका निभाई। कॉन्वे भी 2 बार भारत में आकर स्पिन विकेट पर खेलने के लिए अभ्यास कर चुके हैं। जिसमें भी महेंद्र सिंह धोनी के लीडरशिप वाली इस फ्रेंचाइजी ने मदद किया था।
फ्रेंचाइजी ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले इन 2 खिलाड़ियों को अभ्यास कराया लेकिन ये दोनों ही भारी टीम इंडिया पर पड़ गए। ऐसे में फैंस का मानना है कि ये तो अपने ही देश के साथ धोखा हुआ। मिचेल सैंटनर तो लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं और वो सीएसके (CSK) के लिए ही खेलते हुए नजर आते हैं।