Chennai Super Kings ने गायकवाड़-जडेजा को दिए 18-18 करोड़, Dhoni समेत इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन,
Chennai Super Kings ने गायकवाड़-जडेजा को दिए 18-18 करोड़, Dhoni समेत इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन,

जब भी आईपीएल की चर्चा होती है, तो उसमें Chennai Super Kings टीम का नाम जरूर आता है। इस टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है। पिछला सीजन खराब जाने के बाद अब सीएसके की टीम ने आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी कर ली है। जिसके कारण वो मेगा ऑक्शन से पहले बहुत बड़ी रकम खर्च कर चुके हैं। हालांकि उनकी कोर टीम दोबारा साथ नजर आ रही है।

Chennai Super Kings जडेजा-गायकवाड़ पर लुटाया

दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम से ही Chennai Super Kings टीम की पहचान होती है। जिसके कारण इस टीम से सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है। जिन्हें फ्रेंचाइजी 4 करोड़ रूपए देकर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर रही है।

इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा और रितुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करके अपनी लीडरशिप ग्रुप को बरकरार रखा है। इन दोनों ही खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने बहुत बड़ी रकम खर्च की है। लिस्ट में नंबर 4 पर आलरांउडर शिवम दूबे को रखा है।

जिससे टीम के पास अच्छा मध्यक्रम का बल्लेबाज मौजूद रहे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने स्टार तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना को भी रिटेन कर लिया है। जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी के पास प्लेइंग 11 में खेलने वाले 5 खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं, जो अकेले दम पर मैच को बदलने का दम रखते हैं।

आरटीएम का इस्तेमाल करेगी सीएसके

इसके अलावा Chennai Super Kings की टीम एक आरटीएम का इस्तेमाल भी करने वाली है। जिसके लिए वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र का इंतजार करेंगे। दोनों में एक खिलाड़ी तो फ्रेंचाइजी दोबारा अपने साथ लाने का पूरा प्रयास करेगी। जिस अंदाज में फिलहाल टीम पिछले 6 सालों से चली है, उसमें अब एक बड़ा बदलाव होता हुआ दिख रहा है। खबरों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को खरीदने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने वाली है।

Chennai Super Kings टीम की रिटेन लिस्ट

रितुराज गायकवाड़-18 करोड़

रवींद्र जडेजा- 18 करोड़

शिवम दूबे-12 करोड़

मथीसा पथिराना-13 करोड़

महेंद्र सिंह धोनी- 4 करोड़

ALSO READ:Kolkata Knight Riders ने श्रेयस को किया बाहर, शाहरुख़ ने रिंकू को 13 करोड़, रसेल को 12 करोड़ दिए, कुल 6 खिलाड़ी हुए रिटेन