आईपीएल की सबसे सफल टीम Chennai Super Kings ने अब आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज कर दी हैं। फ्रेंचाइजी अपने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर रही है। जिससे कुछ बड़े नाम हट सकते हैं, इन खिलाड़ियों ने अपने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद भी फ्रेंचाइजी अब उन्हें रिटेन नहीं करने का बड़ा फैसला कर रही है।
Chennai Super Kings इन 3 स्टार खिलाड़ियों को करेगी इंग्रोर
महेंद्र सिंह धोनी की Chennai Super Kings ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल में अपनी एक अलग जगह बना ली है। हालांकि उसमें कई खिलाड़ियों ने धोनी और टीम मैनेजमेंट का साथ दिया है। जिसमें से कुछ खिलाड़ियों को अब टीम ने छोड़ने का मन बना लिया है। ऐसे में इन स्टार खिलाड़ियों को अब मेगा ऑक्शन में दोबारा उतरना होगा।
दीपक चाहर
तेज गेंदबाज दीपक चाहर 2018 से ही Chennai Super Kings टीम का हिस्सा हैं। चाहर पिछले सीजन में खराब फिटनेस के कारण भले ही कम मैच खेले हों, लेकिन वो इस टीम के लिए पिछले 6 सालों से मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। अपनी पूरी फिटनेस हासिल करके चाहर फिलहाल घरेलू क्रिकेट में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जिसके बाद भी फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने का मन बना चुकी है। जिसके कारण अब उन्हें दोबारा ऑक्शन में उतरना पड़ेगा।
डेवॉन कॉन्वे
न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने आईपीएल 2024 इंजरी के कारण मिस कर दिया था, लेकिन वो उसके पिछले सीजन में टीम का हिस्सा थे। जहाँ पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके Chennai Super Kings को आईपीएल 2023 का चैंपियन बनाया था। मौजूदा समय में भी कॉन्वे लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे है। हालांकि उसके बाद भी कॉन्वे रिटेन होने के लिए टीम की पहली 6 पसंद में शामिल नहीं हैं।
महीश थीक्षाना
श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश थीक्षाना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पिछले 3 सालों से थीक्षाना टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। जिसके कारण ही वो लगभग सभी मैचों की प्लेइंग 11 में नजर आते हैं। हाल में ही थीक्षाना ने श्रीलंका के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन भी किया है, लेकिन उसके बाद भी Chennai Super Kings की टीम उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती है।