Chennai Super Kings: धोनी को 4 करोड़, ऋतुराज 18 करोड़, जडेजा-पथिराना को इतने करोड़, CSK की 5 खिलाड़ी की रिटेन लिस्ट तय

Chennai Super Kings: इस समय आईपीएल रिटेंशन को लेकर पूरे देश में चर्चा है। इनमें भी सबसे ज्यादा चर्चा 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की है। इस साल टीम के लिए रिटेंशन से जुड़ा एक फैसला बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी के फेवर में किया है। जिसके कारण भी चर्चा जोरों पर है, फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को इस बार टीम में रिटेन करेगी और किसको नहीं आईये जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में।

Chennai Super Kings: शिवम दुबे के लिए आरटीएम कार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स ((Chennai Super Kings)) आगामी आईपीएल 2024 सीजन के लिए युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे पर भरोसा कर सकती है। दुबे ने पिछले सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और ताबड़तोड़ हिटिंग से सबको प्रभावित किया था। टीम उनके प्रदर्शन से इतनी प्रभावित हुई कि राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया जा सकता है।

धोनी का अनकैप्ड रिटेंशन: नियमों ने आसान किया रास्ता

आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के तहत एम एस धोनी के अगले सीजन में खेलने की संभावना भी बढ़ गई है। नियम के मुताबिक, जो खिलाड़ी पिछले पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है या बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है, उसे अनकैप्ड माना जाएगा। धोनी इस श्रेणी में आ सकते हैं, और Chennai Super Kings उन्हें 4 करोड़ रुपये के अनकैप्ड रिटेंशन के तहत टीम में रख सकती है।

मथीशा पथिराना को भी रिटेन करने की योजना

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने पिछले सीजन में अपनी धारदार यॉर्कर गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरीं। इस बार सीएसके उन्हें तीसरे रिटेंशन के रूप में टीम में बनाए रख सकती है। उन्हें इस रिटेंशन के लिए कुल 11 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जिससे वह टीम की गेंदबाजी इकाई को मजबूत बनाए रखेंगे।

रवींद्र जडेजा: टीम का अहम हिस्सा

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को किसी भी हाल में टीम से बाहर नहीं करना चाहेगी। जडेजा पिछले कई सालों से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके रिटेंशन के लिए टीम उन्हें 14 करोड़ रुपये देने को तैयार है।

ऋतुराज गायकवाड़ होंगे सबसे पहले रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टीम सबसे पहले रिटेन करेगी। गायकवाड़ को रिटेन करने के लिए टीम को 18 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, जो बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार पहले रिटेंशन की तय रकम है। गायकवाड़ टीम का भविष्य माने जा रहे हैं, और फ्रेंचाइजी उन्हें किसी भी कीमत पर अपने साथ रखना चाहेगी।

ALSO READ:4 मैचों में 4 शतक लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की चमकी किस्मत! न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लेंगे हिटमैन की जगह?