Charith Asalanka Post Match IND vs SL

Charith Asalanka post match IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज के सभी मैच श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) की मेजबानी में पल्लेकेले में खेले गये. जहां भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका को सभी मैचों में शिकस्त दी और सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. भारत से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) अपनी टीम से बेहद खफा हैं.

पहले 2 मैचों में हार के बाद श्रीलंका टीम तीसरे मैच में अपनी ईज्जत बचाने के लिए मैदान पर उतरी, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सिर्फ 137 रनों पर रोक दिया, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके और मैच टाई हुआ.

इसके बाद सुपर ओवर से इस मैच का फैसला हुआ, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने सिर्फ 2 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 3 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया.

मैच के बाद भड़के श्रीलंकाई कप्तान Charith Asalanka

भारत की युवा टीम इस सीरीज में मैदान पर उतरी थी, जिसके खिलाफ लगातार 3 मैच हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद मैच प्रजेंटेशन में कहा कि

“मैं हमारे बल्लेबाजी क्रम से, खासकर मध्यक्रम ने बहुत निराश किया. हमारे शॉट चयन बहुत खराब थे. स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए हसरंगा को ऊपर भेजा गया. हमने उसे एक-दो बाउंड्री मारने की छूट दी, लेकिन यह हमारे किसी काम नहीं आया. इस पिच पर गलत शॉट सेलेक्शन हुआ. जब बॉल पुरानी हो जाती है, तो हमारे शॉट चयन बिल्कुल सही होना चाहिए, इन पिचों पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होता है.”

श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने आगे कहा कि

”लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल किया जा सकता था, हमें बहाने नहीं बनाने चाहिए. पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में, हमें इससे ज्यादा करना होगा. मैं एकदिवसीय मैचों में अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं, न कि टी20 की तरह. हमारे टॉप तीन और चार ने अच्छा किया है, यही एकमात्र सकारात्मक बात है, लड़के बेहतर करेंगे.”

सुपर ओवर में भी फ्लॉप रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

श्रीलंकाई टीम जब पहली बार में लक्ष्य हासिल नही कर सकी और मैच बराबरी पर रहा, तो मैच का फैसला सुपर ओवर के आधार पर हुआ. सुपर ओवर में भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की. श्रीलंका के लिए 3 बल्लेबाज कुसल मेंडिस, कुसल परेरा और पथुम निशांका रहे.

वाशिंगटन सुंदर ने पहली गेंद वाइड डाली, जिस पर श्रीलंका को 1 अतिरिक्त रन मिला, इसके बाद दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को 1 रन मिला. तीसरी गेंद पर कुसल परेरा ने अपना कैच रवि बिश्नोई को थमा दिया, तो वहीं इस ओवर की चौथी और तीसरी लीगल गेंद पर पथुम निशांका ने रिंकू सिंह को कैच थमा दिया और श्रीलंका 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बना सकी.

भारत के लिए सुपर ओवर में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए और गेंद महेश तीक्ष्णा को दी गई, सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर थे और उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मैच भारत को जीता दिया और इसी के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 से जीत हासिल किया.

ALSO READ: “अब संन्यास ले लो भाई, तुमसे नहीं हो पायेगा” लगातार 2 टी20 में 0 पर आउट हुए संजू सैमसन तो भड़के फैंस, BCCI को दी ये सलाह