चैंपियंस ट्रॉफी में बदली हुई भारतीय टीम ऐलान के बाद लगा बड़ा झटका, बुमराह के बाद अब यह धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो कर हुआ बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी में बदली हुई भारतीय टीम ऐलान के बाद लगा बड़ा झटका, बुमराह के बाद अब यह धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो कर हुआ बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज खेल रही है. भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज की तरह ही वनडे सीरीज में भी बुरी तरह से हराया है. भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इतने दमदार प्रदर्शन के बाद अब ट्रॉफी जीतने के मजबूत दावा ठोक दिया है. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज एक तरह से अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने जैसा था. 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज करेगी. उससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है.

बुमराह के बाद अब यह धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो कर बाहर

भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोटिल हो कर पूरी तरह से बाहर हो गये है. वही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपडेट स्क्वाड का ऐलान किया है. जिसमे यशस्वी को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया. और जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका मिला. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित वरुण चक्रवर्ती बाहर चोटिल हो कर तीसरे वनडे से बाहर हो गये. यह भारत के लिए बड़ा झटका है. उनको अचानक टीम में शामिल किया गया था. हालाँकि उम्मीद यह है वह चैंपियंस ट्रॉफी में फोट हो जायेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये खिलाड़ी हुए रिजर्व

BCCI ने आईसीसी द्वारा निर्धारित तारीख तक अपडेटेड टीम का ऐलान किया. जिसमें बुमराह को आख़िरकार टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा . और उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया. वही यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया. और इस तरह से टीम में 5 स्पिनर हो चुके है. वही 3 खिलाड़ी को शिवम् दुबे, यशस्वी, सिराज को नॉन ट्रेवल रिजर्व में रखा है. जो दुबई नहीं जायेंगे टीम की जरूरत पर ही वह शामिल होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल,  हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,

ALSO READ:IND vs AUS: हार्दिक कप्तान, ईशान-ऋतुराज की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल