चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI फाइनल, रोहित ने केएल राहुल को किया कुर्बान, भारत के 11 खिलाड़ी नाम तय
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI फाइनल, रोहित ने केएल राहुल को किया कुर्बान, भारत के 11 खिलाड़ी नाम तय

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज बुधवार को होना है. पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान का न्यूजीलैंड से होगा. भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बेहद ही अहम् है. और भारत का मुकाबला बांग्लादेश से गुरुवार को होगा. इस मैच का पहला गेंद 2.30 बजे से शुरू होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी से सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे. भारत को 3 मैच खेले खेलने होंगे. 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मैच खेले जायेंगे. पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना है. रोहित की कप्तानी में किसे मौका मिलेगा कुछ नाम पहले से तय हो चुका है. आइये जानते है कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

 बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपने मजबूत इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम रोहित की कप्तानी ओपनिंग जोड़ी तय हो चुकी है. शुभमन गिल और रोहित ओपनर करते नजर आयेंगे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वही उसके बाद विराट कोहली का तीसरे नंबर उतरना तय है. चौथे नंबर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर का खेलना तय है. वही विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल में मुकाबला है. ऐसे में रोहित किन्हें मौका देंगे.

दरअसल, ऋषभ पंत बाए हाथ के बल्लेबाज है. और वह तेज तरार पारी खेलने में माहिर है. ऐसे में रोहित के पास बांलादेश ऐसी टीम है जिसके खिलाफ पंत को अजमाया जा सकता है. पंत बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप होते है तो उनको आगे ओका नहीं इया जायेगा लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन कर बाए हाथ के बल्लेबाज के टीम में जगह भी बनती है. इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ रोहित अपने जिगरी केएल की कुर्बानी दे सकते है.

पहले मैच में रोहित इन खिलाड़ियों को देंगे मौका

भारत बनाम बांलादेश के बीच होने वाले पहले मैच में रोहित शर्मा ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या को मौका देंगे ही साथ में 2 स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतर सकते है. जिसमे अक्षर पटेल और जडेजा को मौका मिल सकता है, वही सुन्दर को बाहर किया जा सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग XI 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ALSO READ:IND VS BAN: ईशान-चहल की वापसी, मयंक यादव को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी फाइनल