Champions Trophy: भारत से करारी हार नहीं भुला पाए कप्तान स्टीव स्मिथ, अचानक किया संन्यास का ऐलान, खुद बताया संन्यास की वजह
Champions Trophy: भारत से करारी हार नहीं भुला पाए कप्तान स्टीव स्मिथ, अचानक किया संन्यास का ऐलान, खुद बताया संन्यास की वजह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल ऐतिहासिक हो गया. भारतीय टीम ने वनडे विश्वकप 2023 का बदला लिया और वही से ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा. भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से भारतीय टीम ने बाहर कर दिया. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े खतरा ट्रेविस हेड को जल्दी आउट किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने जमकर बल्लेबाजी की उनके पारी को मोहम्मद शमी ने रोका. smith को ७३ रन शमी ने बोल्ड मारा और बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में नाकमयाब रही.

ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका कप्तान स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान

इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत कुछ बदल गया. ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टूट गए. कप्तानी में भी खुद को साबित कर चुके हैं. लेकिन अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. स्मिथ के लिए भारत के खिलाफ मिली हार को भुलाना आसान नहीं होगा. 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए वह शानदार बल्लेबाजी किये थे हलांकि लीग मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास नहीं कार सका है. अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 19 रन वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हुए थे और अब 4 विकेट से मिली हार और संन्यास लेते हुए कई बड़ी बात बोली.

स्टीव स्मिथ ने संन्यास का ऐलान करते हुए कही ये बात

स्टीव स्मिथ के संन्यास पर बोलते हुए कहा कि यह  सफर शानदार रहा और उन्होंने हर मिनट का आनंद लिया। यहां बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें हैं। इस जर्नी को साझा करने वाले कई शानदार साथियों के साथ-साथ दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था.

सन्यास की वजह बताते हुए कहा कि,

“अब लोगों के लिए 2027 विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार मौका है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह रास्ता बनाने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट एक प्राथमिकता बनी हुई है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और फिर घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान करने के लिए बहुत कुछ करना है।”

ALSO READ:ICC Champions trophy: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसो की बारिश, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते करोड़ो में खेलेगी टीम इंडिया, जानिए इनाम का रकम