चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होना है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अपना पहला मैच खेलेगी. वही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को आगाज करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत को पाकिस्तान ने फाइनल में हाराया था और चैंपियंन बनी थी. भारत के लिए इस बार पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीत कर बदला लेना चाहेगी.

भारतीय टीम के लिए इस बार चैंपियंस ट्रॉफी आसान नहीं होगा टीम को पहले ही जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लग चुका है . भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह है जिन्होंने टी20 विश्वकप की जीत में बड़ा योगदान दिया था. अब उनकी गैर मौजूदगी में कौन हो सकता है भारतीय टीम मैच विनर खिलाड़ी.

रोहित-कोहली के भरोसे नहीं गौतम गंभीर

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के ही नहीं दुनिया भर में सबसे घातक क्रिकेटर माने जाते है. उनके नाम का डंका खूब चलता है. लेकिन भारतीय टीम के लिए यह खिलाड़ी कई बार मुसीबत भी बन चुके है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर इनका बल्ला नहीं चला उससे पहले भारतीय टीम तयारी कर चुकी है. जो भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. भारत के लिए कई ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले मैच का रुख बदलने में माहिर है. गंभीर ने इस स्क्वाड में भारतीय टीम में अपने मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री कारा दी है.

यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में बनेगा मैच विनर

बुमराह के बाद होने के बाद अब टीम में गंभीर के सबसे बड़े मैच विनर मोहम्मद शमी बन सकते है. शमी के लिए चोट के बाद से वापसी आसान नहीं रही है उन्होंने लम्बे प्र्केतिस और घरेलु क्रिकेट के बाद वापसी की है. वह भारत के उम्मीद बन सकते है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए उन्होंने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करी थी. इस टूर्नामेंट में शमी के पास सबसे ज्यादा अनुभव होगा और वह भारतीय टीम को लिये जीत के सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते है.

ALSO READ:नीतीश रेड्डी को क्यों नहीं मिला चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह, असली वजह आई सामने