Team India ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 ROHIT

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ मैच से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से खेलने वाली है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. भारतीय टीम (Team India) को अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाना है, तो उसे हर हाल में एक मजबूत टीम के साथ उतरना होगा.

आइए ऐसे में जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरने वाली है. आइए जानते हैं.

Team India के लिए पारी की शुरुआत करेंगे ये 2 बल्लेबाज

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे, इन दोनों खिलाड़ियों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 मैचों में पारी की शुरुआत की थी और भारत को एक बड़ी शुरुआत दिलाई थी.

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में होंगे ये खिलाड़ी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे, वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलना तय है. बात करें नंबर 5 की तो टीम इंडिया इस स्थान पर केएल राहुल को बाहर करके ऋषभ पंत को मौका दे सकती है.

केएल राहुल अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. बात अगर बल्लेबाजी की करें तो उन्होंने तीसरे वनडे में 40 रनों की पारी खेली थी, उसके पहले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे थे. इसके अलावा बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा नजर आने वाले हैं.

टीम इंडिया में इन गेंदबाजों को मौका मिलना तय

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो मोहम्मद शमी टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आयेंगे, वहीं हर्षित राणा को बाहर बैठना होगा, जबकि अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी का साथ देते नजर आयेंगे.

कहीं बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव होंगें, जिनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी मौजूद होंगे, वहीं बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे. ऐसे में भारतीय टीम पहले ही मैच में 6 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने वाली है, जिसमे तीनो आलराउंडर मिलकर 20 ओवर की गेंदबाजी करते हुए नजर आयेंगे.

Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

ALSO READ: IPL 2025: विराट-फिल शॉल्ट ओपनर, भुवनेश्वर को भी मौका, रजत पाटीदार के कप्तान बनते RCB की प्लेइंग XI आई सामने