ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 GAUTAM GAMBHIR AJIT AGARKAR
रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर की वजह से Champions Trophy 2025 में होगा टीम इंडिया का हिस्सा

Champions Trophy 2025 के लिए BCCI की ओर से टीम स्कवाड का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI की मैनेजमेंट द्वारा Champions Trophy के लिए चुने गए इन खिलाड़ियों के ऊपर इंजरी के बादल छाए हुए हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्राफी में बाहर भी हो सकते हैं.

Champions Trophy से पहले ही इंजर्ड हो सकते हैं ये खिलाड़ी

चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो हाल ही में रणजी खेलेंगे. इन मैचों के दौरान अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है, तो टीम के लिए मुश्किल हो जाएगी.

इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.

इस वजह से इंजर्ड हो सकते हैं खिलाड़ी

चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और गौतम गंभीर की अगुवाई में  जिस टीम का चयन किया गया है उनमें से 6 खिलाड़ियों को रणजी ट्राफी में हिस्सा लेना है. अगर रणजी मैचों के दौरान ये खिलाड़ी इंजर्ड हो जाते हैं तो भारतीय मैनेजमेंट को मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है.

बीसीसीआई की ओर से एक नियम बनाया गया है कि अब सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य है, अगर कोई खिलाड़ी इस फैसले के विरुद्ध जाता है तो उसे टीम और सेंट्रल दोनों ही कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ सकता है.

ऐसे में खिलाड़ियों को रणजी में भाग भी लेना पड़ेगा. ईशान किशन को बीसीसीआई के टीम मैनेजमेंट द्वारा घरेलू क्रिकेट में भाग ना लेने के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

ALSO READ: रोहित ने अपने कप्तानी में बर्बाद किये इस खिलाड़ी का करियर, अब उसी खिलाड़ी के कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए रोहित