चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया था. वही भारत ने दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी. इस मैच में जीत के साथ भारत के सेमीफाइनल का रास्ता साफ़ हो गया था. वही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराते ही अधिकारिक रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर गिये वही भारत और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिए. अब अगला लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. यह मैच दोनों टीम के लिए सेमीफाइनल की तैयारी के लिए अहम् है. हार और जीत से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. वही दोनों टीम सेमीफाइनल के लिए जीत कर जायेगी.
रोहित बाहर, इस खिलाड़ी की एंट्री
न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपने आप को बहुत ही मजबूत टीम के तौर पर पेश किया. इसलिए भारतीय टीम को कड़ी तक्कार मिलने वाली है. इसलिए भारत अपनी जीत कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. हालाँकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित को हैमस्ट्रिंग का सामना करना पड़ा था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित फिट नहीं होते है तो उनका मैदान पर उतरना मुश्किल हो सकता है. वैसे सेमीफाइनल से पहले रोहित किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकते है. इसलिए अगर वह बाहर होते है तो एक खिलाड़ी की एंट्री पक्की हो जाएगी. इस मैच में रोहित के बाहर होते ही ऋषभ पंत की टीम में एंट्री हो सकती है.
रोहित के साथ यह खिलाड़ी ओपनर
ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के ओपनिंग के नाम रोहित शर्मा के बाहर होते ही केएल राहुल उनकी जगह लेने लिए तैयार है और वह ओपनिंग कर सकते है. केएल राहुल अभी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है. ऋषभ पंत के लिए यह शानदार मौका हो सकता है जगह बनाने के लिए. रोहित ने पोस्ट मैच में अपने इंजरी पार अपडेट दिया था और कहा था अभी ठीक है लेकिन आगे चोट पर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI
केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव