देर रात बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है
देर रात बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ऐतिहासिक हो चुका है. कई दिग्गज खिलाड़ी नेअब संन्यास का ऐलान कर रहे है. सुबह में ही ऑस्ट्रेलिया के बीच दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने संन्यास का ऐलान किया. शाम को न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुँच गयी. भारत से भिड़ने के लिए अब दोनों टीम कमर कस रही है. भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड एक बड़ा चैलेंज होने वाला है. इसी बीच क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. अब क्रिकेट की एक और दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास का ऐलान कर सबको चौक दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की फाइनल की 2 टीम फाइनल हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के बड़े खिलाड़ी की संन्यास की झड़ी लग चुकी है. दरअसल, बांग्लादेश के महान  खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलन कर दिया है.  देर रात बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी में मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए खेलने भी उतारे थे लेकिन उनकी टीम बिना एक मैच जीते ही बाहर हो गयी. और बांग्लादेश पहुँचते ही 274 वनडे खेल चुके इस खिलाड़ी ने सन्यास का ऐलान कर दिया.

मुशफिकुर रहीम ने सन्यास के साथ दिया यह बयान

उन्होंने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है. उन्होंने लिखा,

“मैं आज से वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी सफलता बेशक सीमित रही लेकिन ये निश्चित है कि जब भी मैं फिल्ड पर उतरा अपने देश के लिए 100 प्रतिशत दिया. आखिरी कुछ सप्ताह मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और अब मुझे लग रहा है कि ये मेरे संन्यास का सही समय है. परिवार, फैंस का शुक्रिया जिन्होंने 19 साल के करियर में मेरा साथ दिया. ”

ALSO READ:“हमने तो यहां कि पिच पर…. दुबई में खेलने वाले विवाद पर भड़के कोच गौतम गंभीर, पोंटिंग, स्मिथ और पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब