ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 TEAM INDIA PLAYING XI
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! RCB और MI के खिलाड़ियों की भरमार

Champions Trophy 2025 के लिए बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान बीते शनिवार को कर दिया गया है. मिनी विश्वकप के नाम से मशहूर Champions Trophy के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान एक बार फिरसे देकर भरोसा जताया गया है. वहीं शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

आगामी 20 फरवरी से टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. लेकिन शुरूआती मैचों के दौरान आईपीएल फ्रेचाईजी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाडियों का दबदबा देखने को मिल सकता है. आईपीएल इतिहास के सफल कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा, इस बार भी मुंबई की ओर से ही खेलते हुए नजर आएंगे.

मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों को Champions Trophy के प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय

जबकि वो चैंपियंस ट्राफीChampions Trophy 2025 में बतौर कप्तान नियुक्त किए हैं. रोहित शर्मा के अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान के भूमिका में रहे हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया, जिसके बाद उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना पूरी तरह से तय है.

हार्दिक पांड्या ने साल 2024 में हुए टी-20 विश्वकप जीतने में अहम रोल निभाया था और वो गेंद और बल्ले से बेहद असरदार साबित हुए थे. वहीं दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले बुमराह भी इस मेगा इवेंट के हिस्सा रहेंगे. बुमराह साल 2013 से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा है.

RCB के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Champions Trophy के 15 सदस्यीय टीम में RCB के एक ही खिलाड़ी को तरजीह दी गई है. ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं. जिन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. विराट साल 2008 से RCB की ओर से खेल रहे हैं. विराट टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्राफी में नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि विराट इस नंबर पर काफी समय से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस स्थान पर खेलते हुए उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली हैं.

ALSO READ: RCB के इन 3 खिलाड़ियों के लिए गौतम गंभीर ने बंद किए टीम इंडिया के दरवाजे अब भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल!