चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुँच गयी. इस आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. भारत के सारे मैच दुबई में खेले जायेंगे और पहला मैच 20 फरवरी को दुबई के मैदान बांग्लादेश के खिलाफ आगाज करेगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने के दबाव भी है. हालाँकि, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज पर कब्ज़ा कर अपना आत्मविश्वास हासिल कर चुका है. भारत को बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से भी मैच खेलना है. हलांकि इससे पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के दुबई पहुंचते ही लगा बड़ा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम जैसे दुबई पहुंची ऐसे में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर शामिल धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं. यशस्वी जायसवाल के लिए भारतीय टीममें पहले चयन हुआ था लेकिन बाद में उनकी जगह वरुण चक्रवती को टीम में शामिल किया गया. वही उनको नॉन ट्रेवल रिजर्व में रखा गया जो टीम के साथ दुबई रवाना नहीं हुए. जहाँ अगर कोई चोटिल होता है तो यशस्वी को टीम मे शामिल किया जा सकता है.  ऐसे में यशस्वी ने रणजी के सेमीफाइनल में मुंबई के लिए खेलने का फैसला किया. लेकिन अब यशस्वी खुद चोटिल हो गये.

चोटिल हो कर हुए बाहर, जानिए कैसे हुई इंजरी

यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम से बाहर होने के बाद अब मुंबई से बाहर हो चुके है. दरअसल,अब लेफ्ट एंकल में चोट के चलते वह इस मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,

“यशस्वी जायसवाल बाएं टखने में दर्द के चलते रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उन्होंने नागपुर में मुंबई के अभ्यास सत्र में फील्डिंग की, लेकिन नेट्स में बल्लेबाजी करते समय असहज दिखे. यह एक पुरानी चोट है जो फिर से उभर आई है. अब वो अपनी रिकवरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए 17 जनवरी को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए रवाना होंगे”

ALSO READ:Champions Trophy 2025 के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया फाइनल प्लेइंग XI तैयार, इन 11 खिलाड़ियों को मौका!