भारतीय टीम को अपना अगला आईसीसी इवेंट साल 2025 में फरवरी और मार्च में खेलना है, जिसके लिए अभी से ही भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। वैसे तो इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान करने वाली है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाने हैं। जिसको ध्यान में रखकर Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन होगा।
Champions Trophy 2025 के लिए तैयार है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने हाल के समय में बहुत ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलें हैं। ऐसे में वनडे फॉर्मेट में होने वाले Champions Trophy 2025 के लिए लोगो को लगता है कि भारतीय टीम तैयार नहीं है। हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल ही अलग है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अधिकतर अनुभवी खिलाड़ी ही खेलने वाले हैं, जिनको वनडे क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव है।
इसके अलावा आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन दिसंबर और जनवरी में होना है। बीसीसीआई टेस्ट में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को उस टूर्नामेंट में खिला कर 50 ओवर के क्रिकेट की तैयारी कर देगी। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हार्दिक पंड्या को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी
बात करें अगर कप्तानी की तो रोहित शर्मा ही Champions Trophy 2025 में इस जिम्मेदारी को संभालने वाले है। हालांकि चयनकर्ता हार्दिक पंड्या को दोबारा टीम की उपकप्तानी सौंप सकते हैं। जिससे टीम का बैलेंस बहुत ज्यादा अच्छा हो सके। इसके अलावा टीम इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले अपने आलरांउडर खिलाड़ियों को तैयार करना चाहती है।
जिससे उनकी टीम में तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी के पूरे विकल्प मौजूद हैं। हालांकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी में ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी सभी विश्व कप 2023 के ही खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। जिससे उनके बीच एक अच्छी टीम भावना पहले से ही नजर आए।
यहाँ पर देखें Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाशिगंटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।