आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) आईसीसी की सबसे सम्मानित ट्रॉफी में से एक है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन लगभग 8 सालों बाद खेला जायेगा, पिछली बार ये टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में खेला गया था, जहां भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सामने 180 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप ए में रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों को रखा गया है, जबकि इस बार टूर्नामेंट में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा नही लेने वाली हैं.
इस वजह से श्रीलंका और वेस्टइंडीज नहीं हैं Champions Trophy 2025 का हिस्सा
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम हिस्सा नही ले रही हैं, इसके पीछे की वजह आईसीसी का नियम है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था, इस दौरान टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी 9 टीमों को मौका मिला था. इस दौरान पहला मैच न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था.
हालांकि 2017 के बाद आईसीसी ने इस नियम को बदला और अब सिर्फ 8 टीमें ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं. आईसीसी के नियम के अनुसार टीम रैंकिंग की टॉप 8 टीमें ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में वही 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद टॉप 8 में शामिल थीं. इस लिस्ट में श्रीलंका और वेस्टइंडीज का नाम शामिल नही था.
श्रीलंका की टीम को लगातार शिकस्त के वजह से आईसीसी विश्व कप 2023 के टॉप 8 से बाहर होना पड़ा था. वहीं वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्व कप 2023 का हिस्सा ही नही थी.
हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथो में थी, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया, जिसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने का फैसला किया और इसी वजह से ये टूर्नामेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तान समेत बाकी के देश पाकिस्तान में खेलते नजर आयेंगे, वहीं भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलते नजर आयेगी.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी 8 टीमों को कुल 2 ग्रुप में बांटा गया है. ऐसे में आइए जानते हैं किन 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है.
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश.
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान.