icc champions trophy 2025 Rohit Sharma Captain
Champions Trophy के बाद रोहित शर्मा की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, शुभमन गिल नही 30 साल का ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चुका है, जहां एक महीने बाद भारतीय टीम दुबई के लिए रवाना होगी. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जो केवल दुबई में टूरिस्ट बनकर रह जाएगा.

इससे पहले इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे पर जरूर ले जाया गया था, लेकिन वहां पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया और माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में भी इस खिलाड़ी की यही दुर्दशा होगी.

Champions Trophy 2025 में टूरिस्ट बनकर रह जाएगा ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, लेकिन माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल सकता है, क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले से ही मौजूद है और इन दोनों धुरंधर खिलाड़ियों के रहते यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल है क्योंकि इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है.

इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज जरूर ले जाया गया था लेकिन बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में शामिल होने वाले जायसवाल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और एक बार फिर से उनके साथ यही होता नजर आ रहा है.

शानदार फार्म में चल रहा ये खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अगर फॉर्म की बात करें तो वह इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के जब बड़े से बड़े खिलाड़ी फ्लॉप चल रहे थे, तब यशस्वी जायसवाल ने अकेले इस टूर्नामेंट में रन बनाने का काम किया.

इस सीरीज में उन्होंने 391 रन बनाएं जहां माना जा रहा है कि टेस्ट टीम में अपने शानदार बल्लेबाजी के बदौलत बहुत जल्द ही वह वनडे फॉर्मेट में भी अपनी जगह बनाने में सफल होंगे.

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी क्योंकि बीसीसीआई ने किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है.

ALSO READ: करियर का अंतिम 4 मैच खेलकर संन्यास का ऐलान करेगा भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी, रोहित का है जिगरी यार