ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 SEMI
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें हुईं फाइनल, भारत-न्यूजीलैंड के अलावा इन टीमों ने बनाई जगह!

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है. ग्रुप लीग की आज के मैच के बाद अब 4 मैच और खेले जाने हैं, वहीं ग्रुप ए की 2 सेमीफाइनलिस्ट टीम फाइनल हो चुकी हैं, वहीं ग्रुप बी की 2 टीमें भी लगभग फाइनल हो चुकी हैं. वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से 2 टीमें अधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं.

वहीं बाकी 2 सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला शनिवार तक हो जाएगा, लेकिन मौजूदा समय को देखें तो बाकी की 2 सेमीफाइनलिस्ट टीम भी लगभग फाइनल होती दिख रही हैं.

ग्रुप ए से ये 2 टीमें सेमीफाइनल में बना सकती हैं जगह

ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को जगह दिया गया है. ग्रुप ए से अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, वहीं इस ग्रुप से बांग्लादेश और मेजबान टीम पाकिस्तान बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ग्रुप लीग का 1 मैच कल खेला जाना है, जो भी टीम इसमें जीत हासिल करेगी वो नंबर 3 पर इस टूर्नामेंट को खत्म करेगी.

वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी तो वो टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के ग्रुप ए की टॉपर होगी और उसका सामना ग्रुप बी की रनर अप टीम से होगा.

ग्रुप बी से ये 2 टीमें बना सकती हैं Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में जगह

अगर ग्रुप बी के 2 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की बात करें तो ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर 2-2 अंक अपने खाते में जोड़े हैं. वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द होने की वजह से दोनों को 1-1 अंक मिले.

ऐसे में मौजूदा समय में ये दोनों टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं. इन दोनों टीमों के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद पूरी है. अगर आज अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को शिकस्त देती है, तो अधिकारिक रूप से इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ BCCI ने 2 घातक दिग्गज की कराई एंट्री, सेमीफाइनल से पहले रोहित को मिली बड़ी खुशखबरी