Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर 18 जनवरी को ही टीम इंडिया का सेलेक्शन हो चुका है जहां 11 फरवरी तक बिना किसी परमिशन के कोई भी क्रिकेट बोर्ड अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है. इसके बाद बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 तैयार कर ली है, पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ भारत को खेकना है. जिसमें जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे धाकड़ खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जिन्हें अगर बुमराह का सपोर्ट मिलेगा तो वह और भी ज्यादा अच्छा कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में भारत के इन दोनों शानदार गेंदबाजों का चलना काफी ज्यादा जरूरी है.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल स्क्वाड में होंगे ये बदलाव
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले बुमराह के फिटनेस को लेकर जो अपडेट आया है, उसके बाद यह स्पष्ट है कि उन्हें बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं करेगी. वही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर को बाहर का रास्ता जरूर दिखाया जा सकता है, जिनकी जगह पर टीम में हर्षित राणा शामिल हो सकते हैं.
वही चोट के बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव की खराब फार्म को देखते हुए वरुण चक्रवर्ती टीम में मौका पा सकते हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद ओडीआई में भी डेब्यू कर लिया है और गेंदबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं. यही वजह है कि कुलदीप के ऊपर वरुण की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की होती नजर आ रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ्मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.