Champions Trophy 2025 Team India
Champions Trophy 2025 के लिए 12 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने फाइनल किए ये 15 नाम, भारत को मिला नया उपकप्तान!

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत अगले महीने से हो रहा है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन लगभग 8 सालों बाद हो रहा है. इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट के मेजबानी में इसका आयोजन 2017 में हुआ था, जिसमे पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की युवा टीम ने भारत (Team India) की दिग्गजों से भरी टीम को 180 रनों से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन 12 जनवरी को किया जाना है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हो सकते हैं.

इन 4 खिलाड़ियों का Champions Trophy 2025 खेलना तय

भारतीय टीम का अभी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का चयन नही हुआ है, लेकिन आज हम आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलना तय है. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे थे, उन्हें भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.

इन खिलाड़ियों की लंबे समय बाद हो सकता है वापसी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. मोहम्मद शमी ने अंतिम बार भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 खेला था, उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन अब वो अपनी चोट से उबर चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं, इसके साथ ही वो घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी के अलावा श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है, श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में अंतिम बार खेला था, इसके बाद से वो इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं, वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में वो एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं.

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: शमी-जडेजा बाहर, यशस्वी को पहली बार मौका, कुलदीप की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी का नाम फाइनल