आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम जीत से आगाज कर चुकी है. भारतीय टीम का अभी पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर ही है. जहाँ रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम एक और आईसीसी ख़िताब जीतने का ख्वाब देख रही है. भारतीय टीम में वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा है, वही टी20 में भी भारतीय टीम के लिए टी20 विश्वकप में जीत के बाद रोहित ने संन्यास के साथ ही कप्तानी भी छोड़े.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने से चूक गयी है. जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है और अब चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दबाव भी बना हुआ है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच भारतीय टीम के नए कप्तान का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच कई दिग्गज अपने भविष्यवाणी भी कर रहे है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक बयान ने सबको हैरान कर दिया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने वनडे में अगले कप्तान की भविष्यवाणी की है. रॉबिन उथप्पा का मानना है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे में रोहित शर्मा के बाद अगले कप्तान बन सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश मैच से ठीक पहले उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि, “मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे.” वो आगे बोले, “मुझे लगता है कि वो इस पंक्ति में हैं, शायद शुभमन गिल से भी आगे. उनके पास एक टीम को संभालने के लिए चरित्र और क्षमता है. मुझे लगता है कि उन्होंने इस सीज़न में बहुत कुछ सीखा है. आपको यह समझना होगा कि वह गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित और अभिषेक नायर – तीन बहुत मजबूत व्यक्तित्वों के साथ काम कर रहे थे”
रोहित के जगह श्रेयस और गिल ही नहीं यह खिलाड़ी भी दांवेदार
जल्द ही रोहित शर्मा 38 साल के हो जायेंगे इसके बाद अब रोहित पर खुद चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए कप्तान की तलाश में चयनकर्ता की होगी. रोहित की जगह लेने के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर है तो वही हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में आगे चल रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी इन 3 खिलाड़ी में किसे मौका मिलेगा.