Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से शुरू हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए अब तक अधिकतर टीमें अपने टीम की घोषणा कर चुकी हैं, लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक अपने टीम की घोषणा नही की है. भारतीय टीम के टीम की घोषणा न करने के पीछे की वजह उसके कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना है.
इसी बीच कई दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा करने में लगे हैं, इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी टीम चुनी है, जो उनके अनुसार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई जानी चाहिए.
संजय मांजरेकर की टीम से जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की छुट्टी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के क्रिकेट एक्सपर्ट एवं कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए संजय मांजरेकर ने अपनी टीम से चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा है. जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जो अकेले के दम पर भारतीय टीम (Team India) को मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं, जो उन्होंने कई बार दिखाया है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले अगर जसप्रीत बुमराह फिट रहते हैं, तो उन्हें हर हाल में मौका दिया जाएगा, लेकिन अगर वो फिट नही होते हैं, तो ये भारत (Team India) के लिए अच्छी खबर नही होगी. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते वक्त दूसरे सेशन में ही चोटिल होकर बाहर हो गये थे और तब से अब तक उनकी चोट पर कोई अपडेट नही आया है. बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई साफतौर पर अपडेट नही दिया है.
सरफराज खान और संजू सैमसन के अलावा शमी और श्रेयस अय्यर को मौका
संजय मांजरेकर ने इस दौरान ऋषभ पंत को भी टीम से बाहर रखा है, उन्होंने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को शामिल किया है, वहीं बैकअप विकेटकीपर के रूप में संजय मांजरेकर ने बैकअप विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को मौका दिया है. वहीं टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सरफराज खान को उन्होंने जगह दी है.
संजय मांजरेकर ने अपनी टीम में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया है, ये दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी ने भारत (Team India) के लिए अंतिम बार आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के लिए खेला था और उस दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
Champions Trophy 2025 के लिए संजय मांजरेकर की Team India
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और सरफराज खान