आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 8 सालों बाद होना है. इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो सकता है, हालांकि आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को इस टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति दे दी है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर हो सकता है, क्योंकि भारतीय टीम (Team India), चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है.
अगर ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में होता है, तो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने मुख्य खिलाड़ियों को पाकिस्तान नही भेजना चाहेगी. ऐसे में टीम इंडिया अपनी बी टीम के साथ पाकिस्तान जा सकती है.
Champions Trophy 2025: शुभमन के हाथो में जा सकती है कप्तानी, पंत होंगे विकेटकीपर और उप कप्तान
भारतीय टीम अगर इस टूर्नामेंट के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों को पाकिस्तान नहीं भेजती है, तो एक युवा टीम पाकिस्तान जा सकती है, क्योंकि सीनियर्स खिलाड़ियों की पाकिस्तान में सुरक्षा ज्यादा देनी होगी. क्योंकि ये खिलाड़ी पाकिस्तान में भी उतने ही फेमस हैं, जीतने भारत में ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए पूरी भीड़ उमड़ सकती है, इससे बचने को बीसीसीआई के युवा टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेज सकती है.
ऐसे में भारतीय युवा टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है, तो उनके साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को पाकिस्तान भेजा जा सकता है, जो रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
नंबर 4 पर भारत के लिए ऋषभ पंत खेल सकते हैं, जो टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा उप कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इस टीम में मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
Champions Trophy 2025 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. अभी हाल ही के समय की बात करें तो मयंक यादव, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अगर हार्दिक पंड्या, पाकिस्तान में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नही जाते हैं, तो नीतीश कुमार रेड्डी उनकी जगह ले सकते हैं.
वहीं मयंक यादव, टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भरपाई करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी को अपना दीवाना बनाया है. वहीं मोहम्मद शमी की जगह टीम में हर्षित राणा नजर आ सकते हैं.
Champions Trophy 2025 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव