19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने वाली है, जहां टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड में किसी तरह का बदलाव करने के लिए 11 फरवरी तक का समय आईसीसी (ICC) ने दिया है और इससे पहले ही देखा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) एक नई टीम की घोषणा कर सकती है.
आपको बता दें कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस टूर्नामेंट के लिए मौका तो दिया गया है, लेकिन अब उनका टीम से बाहर होना तय नजर आ रहा है. यही वजह है कि दोबारा से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा सकती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर नजर आ रहे हैं.
Champions Trophy 2025 के लिए फिर से होगा टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. यही वजह है कि भारतीय टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुछ समय पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) और इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया था और दोनों टूर्नामेंट के लिए टीमें लगभग एक समान ही थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया में बदलाव करते हुए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है.
ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी ये खिलाड़ी मौका पा सकता है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ जो टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की उसमें वरुण का प्रदर्शन शानदार था. 3 साल तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने शानदार कम बैक किया जिन्हें वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस बरकरार
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में चोटिल हो गए हैं, जिन्हें लेकर मैनेजमेंट ने यह कयास लगाया जा रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) तक फिट हो सकते हैं. दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल होने के बाद ही उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.
अगर वह टीम में वापसी नहीं कर पाते हैं, तो फिर हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेती नजर आएगी, जहां सभी देशों ने अपने टीम की फाइनल घोषणा कर दी है.