बुमराह-यशस्वी बाहर, वरुण-हर्षित को मौका, इन 3 नए खिलाड़ी की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की नई स्क्वाड घोषित
बुमराह-यशस्वी बाहर, वरुण-हर्षित को मौका, इन 3 नए खिलाड़ी की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की नई स्क्वाड घोषित

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद कुछ खिलाड़ियों के खराब फार्म को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है. आईसीसी के नियम के मुताबिक 11 फरवरी से पहले कोई भी क्रिकेट बोर्ड अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है और यही बदलाव करते हुए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी को टीम में जगह मिल चुकी है, जिससे मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में हुए बड़े बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में बदलाव के पीछे सबसे बड़ा कारण कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन है. इस वक्त देखा जाए तो भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चल रही है. उसमे कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खराब है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए मैनेजमेंट शामिल नहीं कर सकती है. वही चोटिल खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है.

इससे पहले जो टीम इंडिया चुनी गई थी उसमें यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी को मौका मिला था लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल अपनी खराब फार्म के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर है, जहां माना जा रहा है कि आउट ऑफ फार्म चल रहे खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी. और यशस्वी को बाहर कर नॉन ट्रेवल रिजर्व में रखा गया है.

इन खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री

अ मैनेजमेंट इनको बाहर का रास्ता दिकहते हुए नए रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा जिस तरह के शानदार फार्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए फाइनल स्क्वाड में शामिल किया गया है. टीम में  2 नए खिलाड़ियों की एंट्री देखने हुई और  सिराज , दुबे और जायसवाल को नॉन ट्रेवल रिजर्व में रखा है.  मतलब जब टीम को जरूरत होगी तभी ये खिलाड़ी दुबई रवाना होंगे. आपको बता दे की एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है भारत ने अभी चैंपियंसट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है. यही वजह है कि बीसीसीआई इस बार अपनी सारी ताकत लगा देगी.

चैंपियंस ट्रॉफी Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल,  हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,

नॉन ट्रेवल रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, सिराज, दुबे 

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी का ऐलान, रोहित से भी घातक बल्लेबाज बना टीम इंडिया का नया ओपनर