KL RAHUL GAUTAM GAMBHIR TEAM INDIA CHAMPIONS TROPHY
Champions Trophy 2025 से केएल राहुल की छुट्टी, गौतम गंभीर के कहने पर इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका

अभी तक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा नहीं की है, लेकिन बहुत जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है, क्योंकि 18 या 19 जनवरी को तय हो जाएगा कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस मेगा इवेंट (ICC Champions Trophy 2025) में खेलते नजर आएंगे.

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके खेलने पर मोहर लग चुकी है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. वह केएल राहुल है. माना जा रहा है कि मैनेजमेंट इन्हे टीम से बाहर कर एक अन्य विकेटकीपर को टीम में मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर केएल राहुल (KL Rahul) फाइनल स्क्वाड से सीधे बाहर रहेंगे.

ICC Champions Trophy 2025 में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में विकेट कीपर के तौर पर चुन सकती है. आपको बता दें केएल राहुल के ऊपर अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, तो इसकी एक ही वजह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और परिस्थिति के अनुसार उन्हें पता है कि गेम कैसे खेलना है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में टॉप 5 बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं. कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है. यही वजह है कि मैनेजमेंट पांचवें नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल कर सकती हैं. खास तौर पर ऋषभ पंत को उस टीम के खिलाफ ज्यादा मौके मिलेंगे जिसमें बाएं हाथ के गेंदबाजों की संख्या काफी ज्यादा है. इससे भारत का संतुलन बना रहेगा.

ऐसे हैं दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े

आपको बता दें कि अगर ऋषभ पंत और केएल राहुल के वनडे करियर पर एक नजर डालें तो इस मामले में केएल राहुल आगे हैं. ऋषभ पंत ने अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं जिन्होंने 27 पारियों में 871 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल ने 77 मैंचो में 72 पारी में 2851 रन बनाएं.

हालांकि इस फॉर्मेट में केएल राहुल को ज्यादा मौके भी मिले हैं. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर अभी से ही चर्चा तेज हो चुकी है.

हालांकि अभी भी फाइनल टीम की घोषणा नहीं हुई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को ज्यादा महत्व देती है, क्योंकि एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुके हैं, टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है. यही वजह है कि मैनेजमेंट एक सही और मजबूत रणनीति के साथ उतरना चाहेगी.

ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सबसे मजबूत टीम इंडिया का ऐलान, 2 ओपनर, 3 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर और 7 गेंदबाजों को मौका