आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. आईसीसी ने भी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को इस टूर्नामेंट के लिए सुरक्षित बताया है. ऐसे में आईसीसी (ICC) की तरफ से ये साफ है कि इस बार टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक ये पुष्टि नही की है कि वो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं.
अब भारतीय टीम अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाती है, तो टीम इंडिया हर हाल में इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ ही पाकिस्तान से आना चाहेगी. ऐसे में आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया की सम्भावित 15 सदस्यीय टीम पर.
ICC Champions Trophy 2025 के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया की बल्लेबाजी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई एक मजबूत टीम चुनेगी. ऐसे में बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर एक ऐसी टीम के साथ पाकिस्तान जाना चाहेंगे जो 2013 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता सकें.
कोच गौतम गंभीर इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पंड्या को जगह दे सकते हैं. इसके अलावा बतौर ओपनर टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल शामिल होंगे, जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में ऋषभ पंत और ईशान किशन को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है. वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो दिग्गज विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जा सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर को भी मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है.
ICC Champions Trophy 2025 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं आलराउंडर और गेंदबाज
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 4 आलराउंडर्स के साथ पाकिस्तान जा सकती है, जिसमे उप कप्तान हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में शामिल होंगे. वहीं टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, जो रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल के साथ प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं.
इसके अलावा टीम इंडिया अपने 3 सबसे घातक गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल हो सकता है.
ICC Champions Trophy 2025 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.