Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का फाइनल ऐलान कर दिया है. हालांकि टीम इंडिया के लिए दुख की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे, जिनकी कमी टीम में जरूर खलेगी. बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में मौका दिया गया है.
वहीं यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बहुत बड़ी चाल चली है और अगर उनकी रणनीति सही होती है, तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जरूर जीत सकती है.
Champions Trophy 2025 के लिए रोहित-गंभीर ने चली ये चाल
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो फाइनल टीम का चयन हुआ है उसमें पांच स्पिनर्स को मौका दिया गया है. एक तरफ कुलदीप यादव का साथ वरुण चक्रवर्ती देंगे तो वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में रखा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दुबई के मैदान पर स्पिनर्स को काफी अच्छी मदद मिलती है. गेंद बल्ले पर कभी-कभी फंसकर आती है.
अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से स्पिन बॉलर्स को मदद मिली तो यह तय है कि रोहित शर्मा अपनी रणनीति में कामयाब हो जाएंगे और फिर तो सामने वाली टीम की खैर नहीं होगी. अभी वरुण चक्रवर्ती का सामना ज्यादा बल्लेबाजों ने नहीं किया है, इसलिए वह टीम इंडिया के प्रमुख हथियार साबित होंगे.
कुलदीप यादव और जडेजा की काबिलियत से हर कोई परीचित है. अच्छी बात यह है की टीम इंडिया को अपने सभी मैच एक ही मैदान पर खेलने हैं.
बांग्लादेश से होगा पहला मुकाबला
20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का पहला मैच खेलती नजर आएगी, जिसके बाद 23 फरवरी को महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. फिर ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का सामना 2 मार्च को करना है.
अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फिर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहती है तो यह दोनों नॉकआउट मैच भी रोहित शर्मा की ब्लू आर्मी दुबई के इसी मैदान पर खेलेगी.
अगर टीम के स्पिनर्स और बाकी खिलाड़ी इस मैदान के कंडीशन को अच्छे से परख लेंगे तो फिर यह भारत के लिए काफी फायदे की बात होगी.