Champions Trophy 2025 Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 8 सालों बाद पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है, पिछली बार ये टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के विशाल अंतर से हराकर इस पर कब्जा किया था. अब 8 सालों बाद ये टूर्नामेंट फिर खेला जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) इस बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी.
भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है. भारतीय टीम को अगर इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी है, तो एक मजबूत टीम के साथ उतरना होगा. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में कुछ कड़े फैसले लेकर टीम चुनने वाली है. आइए जानते हैं क्या हो सकती है भारत की टीम.
रोहित-गंभीर दोनों की हो सकती है Champions Trophy 2025 से छुट्टी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों की छुट्टी हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को टीम इंडिया से बाहर रखा जायेगा और उनकी जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे, तो बतौर ओपनर उनकी जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा गौतम गंभीर को लेकर भी बीसीसीआई ज्यादा खुश नही है, गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पहले भारतीय टीम को गौतम गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका में पहली बार 0-3 से वनडे सीरीज में शिकस्त झेलना पड़ा, तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में पहली बार घर में शिकस्त का सामना करना पड़ा और न्यूजीलैंड की टीम से 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी.
ऐसें में बीसीसीआई अब उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को कोच बनाने के बारे में सोच रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की बतौर कोच पहली पसंद वीवीएस लक्ष्मण थे, बीसीसीआई राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद वीवीएस लक्ष्मण को ही भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती थी.
लेकिन लक्ष्मण के मना करने के बाद गंभीर को कोच बनाया गया और उसके बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उसके बाद अब बीसीसीआई एक बार फिर लक्ष्मण की तरफ देख रही है, उनके हामी भरते ही गौतम गंभीर की टीम इंडिया से छुट्टी तय है.
हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी लंबे समय से वनडे सीरीज से बाहर चल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपना कप्तान बनाना चाहती है, ऐसे में उनकी लंबे समय बाद वनडे में एक बार फिर वापसी हो सकती है.
वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले 2 महीने से श्रेयस अय्यर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोल रहा है, वो एक के बाद एक तूफानी पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है.
ICC Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.