भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय बेहद ही खराब रहा है. रोहित की कप्तानी में भारत टी20 विश्वकप में चैंपियंस तो बनी लेकिन उसके बाद वनडे और टेस्ट में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. भारत का ICC WTC का ट्रॉफी का सपना टूट चुका है. पॉइंट टेबल में हमेशा टॉप पर रही भारतीय टीम बैक टू बैक 2 सीरीज पहला न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में दूसरा सीरीज बॉर्डर-गावस्कर की हार ने सब कुछ बदल दिया और अंतिम समय में फाइनल से बाहर हो गयी.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर चौतरफा सवाल उठने लगे. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया में भारत की कमजोर करी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बुमराह अकेले पड़ते दिखे.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को खुशखबरी
अब भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ODI में होना है. दरअसल, यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले होना है. भारत की टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है ऐसे में भारत को सबसे बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. भरतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सबसे बड़ा हथियार मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. मोहम्मद शमी को लेकर मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रही है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी में चयन पक्का होना है.
चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल रोहित को सबसे बड़ा हथियार
वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय टीम में रोहित के सबसे बड़े हथियार मोहम्मद शमी थे. भारत को फाइनल में पहुँचाने के पीछे शमी का शानदार प्रदर्शन रहा था लेकिन उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर है. अब अगर उनको भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका मिलता है तो भारत के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट कर रही पाकिस्तान के लिए शमी काल साबित हो सकते है उनके घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज रहम की भीख मांगते नजर आयेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होना है इसके बाद ही 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा हाईवोल्टेज का मुकाबला होना है.