Champions Trophy 2025 IND vs PAK
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ बड़ा फायदा, आसान हुई सेमीफाइनल की राह

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत कल हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीम के बीच हुआ, जहां न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की पूरी टीम मात्र 260 रनों पर आलआउट हो गई.

पाकिस्तान की टीम को इस मैच 60 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम (Tom Latham) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पाकिस्तान की इस हार ने भारत (Team India) की सेमीफाइनल की राह आसान कर दी है.

अपने अगले 2 मैच जीत Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत

भारतीय टीम को अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उसे लगातार अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करना होगा. भारतीय टीम का पहला मुकाबला आज बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. इसके बाद 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा.

अगर भारतीय टीम ये दोनों मैच जीत जाती है, तो उसकी जगह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में पक्की हो जाएगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच पाकिस्तान के लिए नॉकआउट मैच होगा, अगर पाकिस्तान की टीम को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को जीतने होंगे दोनों मैच

पाकिस्तान की टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो अब उसे बाकी के बचे अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करना होगा. पाकिस्तान के लिए ये इतना आसान नही होने वाला है, क्योंकि उसका 1 मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होने वाली है. भारतीय टीम इस बार पाकिस्तान से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 (ICC Champions Trophy 2017) के फाइनल हार का बदला लेना चाहेगी.

ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में जगह बनाने की पूरी उम्मीद है. भारतीय टीम ने अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को शिकस्त दी तो उसकी जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस समय सबसे मजबूत दिख रही है अब अगर वो बांग्लादेश या भारत में से किसी 1 को हरा देता है, तो उसकी जगह सेमीफाइनल में बन जायेगी.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते रोहित की छुट्टी, भारत का नया कप्तान फाइनल, बीच टूर्नामेंट में नाम पर लगेगी गंभीर-अगरकर की मोहर