ICC Champions Trophy 2025
हो गया फाइनल! इन दो बेरहम टीमों के बीच खेला जाएगा ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल!

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लीग्स मैच अब खत्म होने के कगार पर हैं. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप को ग्रुप ए नाम दिया गया है और इसमें भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम को रखा गया है, वहीं दूसरे ग्रुप को ग्रुप बी नाम दिया गया है और इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रखा गया है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की सेमीफाइनलिस्ट टीमें कल तक फाइनल हो जायेंगी. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, वहीं ग्रुप बी से भी तस्वीर लगभग आज के मैच के बाद साफ हो जाएगी.

इन 2 टीमों के बीच हो सकता है ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनलिस्ट की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमें (New Zealand Cricket Team) इस समय सेमीफाइनल में हैं. वहीं दूसरे ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें इस समय सेमीफाइनल की रेस में हैं. अगर आज ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) अफगानिस्तान को शिकस्त देने में सफल रही तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी, वहीं उसके साथ साउथ अफ्रीका भी क्वालीफाई कर जायेगी, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को आज अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा तो साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के साथ अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी.

ऐसे में भारतीय टीम (Team India) का सामना अगर साउथ अफ्रीका की टीम से हुआ तो थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन अगर टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ तो भारतीय टीम की जीत पक्की है. ऐसे में टीम इंडिया का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका या फिर न्यूजीलैंड की टीम से होना तय है.

रविवार को न्यूजीलैंड से टेबल टॉपर के लिए भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप लीग के अपने 2-2 मैच जीते हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक और 0.863 के नेटरनरेट के साथ नंबर 1 पर मौजूद है, वहीं नंबर 2 पर भारतीय टीम मौजूद है. भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त देकर 4 अंक और 0.647 के नेटरनरेट के साथ नंबर 2 पर मौजूद है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम में से जो भी टीम मैच जीतेगी वो टीम पॉइंट्स टेबल के नंबर 1 पर रहेगी. भारतीय टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन उसके पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आ रही है, वहीं शुभमन गिल के बीमार होने की भी रिपोर्ट है.

ALSO READ: IND vs AUS: यशस्वी-ईशान की वापसी, मयंक-बुमराह को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम