Champions Trophy 2025 TEAM INDIA INJURY UPDATES

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) लगभग 8 सालो बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से ये ट्रॉफी जीती है, ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब एक बार फिर इस टूर्नामेंट कि ट्रॉफी को जीतकर भारत लाना चाहेंगे. इससे पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया था.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए अभी टीम इंडिया का एलान नही हुआ है, क्योंकि भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में है और वहां 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इसके बाद टीम इंडिया भारत लौटेगी और इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

Champions Trophy 2025 से पहले चोट से जूझ रहे ये 2 मैच विनर

भारतीय टीम का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जल्द ही ऐलान किया जा सकता है. इसी के साथ ही बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का ऐलान भी करेगी. हालांकि इसके पहले ही टीम इंडिया के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के 2 मैच विनर गेंदबाज चोटिल हैं और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 तक उनके फिट होने की उम्मीद बेहद कम है.

आइए जानते हैं कौन से हैं वो 2 गेंदबाज जिनका आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना ऑपरेशन करा रखा है और समय पर इनके फिट होने कि सम्भावना बेहद कम नजर आ रही है.

1. कुलदीप यादव

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर अभी हाल ही में बीसीसीआई ने अपडेट दिया था. रविचन्द्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अचानक से संन्यास लेकर वापस घर लौटने के बाद कुलदीप यादव को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता था, लेकिन उनकी जगह तनुष कोटियान (Tanush Kotian) को ऑस्ट्रेलिया का टिकट दिया गया, जिससे फैंस काफी हैरान थे.

रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया कि कुलदीप से पहले तनुष को क्यों मौका दिया गया, तो उन्होंने कहा कि कुलदीप ने हर्निया का ऑपरेशन कराया हुआ है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा, ऐसे में अगर कुलदीप यादव चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले फिट नही हो पाए तो भारत की मुसीबत बढ़ सकती है.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) वनडे फ़ॉर्मेट में खेली जानी है और इस फ़ॉर्मेट में कुलदीप यादव का प्रदर्शन बेहद शानदार है, वो टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं. कुलदीप यादव ने भारत के लिए कुल 106 मैचों की 103 पारियों में 172 विकेट झटके हैं.

2.मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का है. आईसीसी विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे थे, उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, मोहम्मद शमी ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोट की वजह से बाहर होने के बाद प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी और 24 विकेट झटके थे. मोहम्मद शमी एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वनडे के 101 मैच की 100 पारियों में 195 विकेट दर्ज हैं.

हालाँकि दुर्भाग्य की बात है कि टीम इंडिया का ये मैच विनर खिलाड़ी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद से ही टखने की चोट से जूझ रहा है. मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के बाद अपनी सर्जरी कराई, लगभग 1 सालो बाद उन्होंने अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए मैदान पर वापसी की और अब खबर आ रही है कि वो फिर चोटिल हैं.

बीसीसीआई (BCCI) ने मोहम्मद शमी की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि मोहम्मद शमी चोट से उबर रहे हैं, उनके एड़ी की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है, लेकिन बाएं घुटने में फिर से सूजन आ गई है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा, ऐसे में उन्हें अभी ज्यादा गेंदबाजी करने से रोका जा रहा है, अभी वो रिहैब से गुजर रहे हैं. अगर मोहम्मद शमी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) तक फिट नही हुए तो ये रोहित शर्मा की टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नही होगी.

ALSO READ: रोहित, रयान रिकेल्टन ओपनर, नंबर 3-4-5 पर सूर्या, तिलक और हार्दिक को मौका, IPL 2025 के लिए MI की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, ये नाम आए सामने!