Champions Trophy 2025 Team India Captain and Vice Captain
हार्दिक-गिल नही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान, ये खिलाड़ी होगा कप्तान!

Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) में 1-3 से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम (Team India) अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब टीम इंडिया की नजर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर है, जो पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम एक नये उपकप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, इसके पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को सिमित ओवरों का नया उपकप्तान नियुक्त किया था, लेकिन अब चयनकर्ताओं ने अपना फैसला बदल लिया है, अब भारतीय टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में एक नये उपकप्तान के रूप में उतरने वाली है.

शुभमन गिल के फ्लॉप शो के बाद चयनकर्ताओं ने बदला फैसला

भारतीय टीम ने जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीता तो उसके बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 का कप्तान बनाया तो शुभमन गिल को वनडे और टी20 में नया उपकप्तान नियुक्त किया गया, वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लीडर ग्रुप से बाहर रखने का फैसला किया.

शुभमन गिल के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो पिछले कुछ समय से उन्होंने सभी को बेहद निराश किया है, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने अब अपना फैसला बदलने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) और हार्दिक पंड्या नही बल्कि एक नये उपकप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है.

Champions Trophy 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का उपकप्तान

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है, वहीं टीम की उप कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करते हुए नजर आयेंगे. शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के रेस से बाहर होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

जसप्रीत बुमराह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 1 मात्र टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, वहीं उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया की 2 मैचों में कप्तानी करते हुए पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी.

ALSO READ: WTC Final: अगर ऑस्ट्रेलिया ने फिर से की यह बड़ी गलती, तो फाइनल से कट जाएगा पत्ता, फिर ये टीम खेलेगी अफ्रीका से फाइनल