Rohit Sharma and Hardik Pandya

Champions Trophy 2025: 2025 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है, जिसके लिए काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है. आपको बता दे कि जब से रोहित और विराट ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है तब से लगातार ही टीम इंडिया में बदलाव का दौर चल रहा है.

अब युवा खिलाड़ियों को मैनेजमेंट खूब मौका दे रही है. वही टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव एक कप्तान के रूप में सामने आए हैं जिन्हें निरंतर मौके मिल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान में जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) अगले साल खेली जानी है, उसमें ना ही तो सूर्यकुमार और ना ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे बल्कि एक ऑलराउंडर और धाकड़ खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

Champions Trophy 2025: हार्दिक पांड्या पर होगी जिम्मेदारी

मौजूदा समय में रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी मैनेजमेंट रोहित शर्मा को ही यह जिम्मेदारी सौपेगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उप कप्तान कौन होगा तो इसके लिए हार्दिक पांड्या का नाम सामने आ रहा है,

क्योंकि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कई दफा हार्दिक ने टीम की जिम्मेदारी संभाली है और उनके पास टी-20 फॉर्मेट में कैप्टंसी संभालने का अच्छा आसन अनुभव है. वहीं आईपीएल में भी बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाते हैं जिस कारण वह कप्तान के बाद उप कप्तान की भूमिका के बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरी फैसला आना बाकी

काफी लंबे समय से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर विचार विमर्श हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान की टीम चाहती है की टीम इंडिया उसके यहां जाकर खेले. वहीं बीसीसीआई किसी भी हाल में टीम इंडिया को वहां नहीं भेजना चाहती है.

भारत ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की मांग की है लेकिन पाकिस्तान इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं है. हालांकि आखिरी फैसला आईसीसी पर होगा. इसके फैसले को दोनों ही देश को मानना होगा.

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैच के लिए अचानक बदली भारतीय टीम, कप्तान भी बदला, ओपनिंग जोड़ी भी, देवदत्त-जुरेल बाहर